इंडियो ने जारी की एडवाइजरी, इन उड़ानों को किया रद्द…

युद्ध विराम के बाद भी पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहा है, लगातार सीमा से जुड़े स्थानों में ड्रोन देखा गया है जिसके बाद एक बार फिर से एहतियात और सुरक्षा के तौर पर इंडिगो ने कई उड़ानों को रद्द कर दी है. बीती रात भी सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद कई जिलों में ब्लैक आउट और हवाई हमले के सायरन बजे. इन स्थिति को देखते फिर से इंडिगो और एयर इंडिया ने 13 मई के लिए कई शहरों से उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है.

इंडिगो ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि चंडीगढ़, लेह जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर,  और राजकोट आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. साथ ही इंडिगो ने यात्रियों से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उड़ान की स्थिति की जांच करने का आग्रह किया है.

error: Content is protected !!