इंडोनेशिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 162 हुई, सैकड़ों लोग घायल, तलाशी और बचाव जारी

 

Indonesia, Earthquake, Java: इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप में 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हैं, जबकि बचाव दल मलबे में दबे हुए लोगों के बचाव में जुटा हुआ हैं. यह बयान वहां के गवर्नर का आय है. शुरुआती खबरों में बताया गया था कि सियांजुर क्षेत्रीय अस्पताल में 46 मृत लोग हैं और लगभग 700 लोग घायल हैं.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि 5.4 तीव्रता का भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में केंद्रित था. भूकंप से सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए सड़कों और गलियों में भागना पड़ा.

भूकंप से जकार्ता में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. राजधानी में ऊंची इमारतें हिल गईं और कुछ को खाली करा लिया गया. बता दें कि विशाल द्वीपों वाले देश में अक्सर भूकंप आते हैं, लेकिन जकार्ता में झटकों का प्रभाव दिखाई देना एक असामन्य घटना है.

बता दें कि 27 करोड़ से अधिक की आबादी वाला यह देश यह भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी से जैसी प्राकृतिक आपदाओं से अक्सर प्रभावित होता रहता है. इस साल फरवरी में, पश्चिम सुमात्रा प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 460 से अधिक घायल हो हुए थे. जनवरी 2021 में पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 6,500 लोग घायल हो गए थे. 2004 में हिंद महासागर में आए एक शक्तिशाली भूकंप और सुनामी ने एक दर्जन देशों में लगभग 2,30,000 लोगों की जान ली थी, जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया में थे.

error: Content is protected !!