गांव वालों को दी गई टोनही प्रताड़ना व घरेलू हिंसा कानून की जानकारी

ट्रैफिक रूल्स भी बताया गया
पुलिस जनदर्शन ठेलकडीह स्कूूल मेें आयोेजित

राजनांदगांव। जिले के थाना ठेलकाडीह द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम ग्राम डुमरडीह कला में आयोजित कर सायबर क्राईम से संबंधित अपराध, पास्को, घरेलू हिंसा, यातायात अधिनियम एवं टोनही प्रताड़ना कानून के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियोें सहित ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि कल पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम पुलिस अनु. अधि. दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रातीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में ग्राम डुमरडीहकला पुलिस जनदर्शन जिला राजनांदगांव आपके पुलिस आपके द्वारा के तहत ग्राम डुुमरडीहकला में आयोजित राश्ट्रीय सेवा योजना के 10 दिवसीय कैंप में आज सायबर क्राईम से संबंधित अपराध, पाक्सों, घरेलू हिंसा, यातायात अधिनियम एवं टोनही प्रताड़ना एक्ट, के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों समेत लोगों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य आलोक मिश्रा, एल.सी. सिन्हा, सीएस. राठौर, शकुंतला देवांगन, महिला बाल विकास एवं थाना प्रभारी सतीश कुमार पुरिया, सउनि. के.के. राय, प्र.आ. रमेश कोरेटी, आरक्षक सुरेन्द्र सिन्हा, बृजेश साहू, नरेश कुमार चन्द्रा, अनमोल वैष्णव, आरक्षक बिसाहू यादव, म.आर. सत्यभामा ठाकुर सहित थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रहीं।

error: Content is protected !!