छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप, स्टेशन पर खाली कराई गई पूरी ट्रेन…

झांसी. छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति में बम (Bomb in Chhattisgarh Sampark Kranti) की सूचना ने झांसी स्टेशन में हड़कंप मचा दिया. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग (छत्तीसगढ़) जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति (Chhattisgarh Sampark Kranti) में देर-रात बम रखे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया. जिसके बाद ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात दिल्ली कंट्रोल रूम में किसी ने फोन करके ट्रेन में बम होने की सूचना दी. जिसके बाद ट्रेन को झांसी में रोका गया. जीआरपी, आरपीएफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल झांसी स्टेशन पहुंच गया. इस दौरान अग्निशमन समेत बम निरोधक दस्ते भी मौके पर मौजूद रहे.

चेकिंग के लिए पूरी ट्रेन खाली करा दी गई थी. लेकिन ट्रेन में कुछ नहीं मिला. हालांकि एससी कोच बी-वन में तीन डिब्बे लावारिस मिले. राहत की बात ये थी कि इसमें भी कुछ नहीं मिला. यात्रियों के सामान और पूरी ट्रेन की तलाशी लेने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

error: Content is protected !!