पुलिस का अभिनव पहल; अग्निवीर और पुलिस अभ्यर्थियों को फ्री में मिल रही फिजिकल ट्रेनिंग

 

प्रशिक्षण देकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवा/युवतियों को भर्ती हेतु प्रोत्साहित करते हुये योग्य बनाना उद्देशय

राजनांदगांव।  पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव,  दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव के क्षेत्र के युवाओं को देश/राज्य के सुरक्षा मे अपनी सहयोगिता देकर अपनी कत्र्वय निभाने हेतु शासन के द्वारा जारी “ अग्निवीर “व “ छ0ग0 जिला बल आरक्षक “ भर्ती चयन प्रकिया मे ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के युवाओं का योगदान देकर कर अपनी क्षमताओं को देश के सेवा मे लगाने हेतू थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा अभ्यार्थी भावी “ अग्निवीर” व “छ0ग0 जिला बल आरक्षक” हेतु थाना डोंगरगांव के ग्राम कुमर्दा .मैदान मे भर्ती प्रक्रिया मे चयन हेतू हर वर्ग युवाओं/युवतियों को शारीरिक दक्षता ( जैसें दौंड़ , लंबी कुद , ऊंची कुद , गोला फेंक ) की तैयारी के साथ साथ लिखित परीक्षा की तैयारी भी कराया जा रहा है ,प्रशिक्षण हेतु शिक्षा विभाग से पीटीआई की सहयोग ली जा रही है , तथा लिखित परीक्षा हेतु व्याख्याता शिक्षकों की भी सहयोग ली जा रही है । ईच्छुक युवाओं/युवतियों द्वारा भी थाना डोंगरगांव पुलिस से संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है । अब तक कुल 42 अभ्यार्थीयों कों प्रशिक्षण दिया जा रहा है । लिखित परीक्षा के तैयारी हेतु प्रतियोगिता परीक्षा पुस्तकें नि:शुल्क प्रदाय की जायेगी । प्रशिक्षण मे वि0ख0 क्रिडा अधिकारी (पीटीआई ढालसिंह साहू) , प्रशिक्षक चैनसिंह रावटे (विशेष योगदान) , पीटीआई उत्तम कुमार बारसागढ़े , श्यामलाल साहू , शेख आबिद कुरैशी , अखिलेश खरे ,सुश्री फुलेता कोर्राम एवं थाना डोंगरगांव पुलिस स्टॉफ आरक्षक कौशल सुधाकर , आशाराम ध्रुव , सत्येन्द्र डाहिरे , धर्मेन्द्र मांडले , राकेश कुमार साहू , साहित अंसारी ,का विशेष योगदान रहा है ।

error: Content is protected !!