रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने इस नये सत्र से सभी 318 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालयों का संचालन कलेक्टर को सौंपने का निर्णय लिया है. प्रत्येक स्कूल के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में एक संचालन सोसायटी का गठन किया जाएगा. इन स्कूलों के लिए वर्तमान में स्वीकृत सभी पद सोसायटी को हस्तांतरित कर दिए गए हैं.
सरकार से मिलने वाले अनुदान तथा अपने अन्य स्रोतों से व्यय की व्यवस्था समाज कर सकता है. सोसायटी सीधी या संविदा भर्ती नहीं कर सकेगी. ये पद केवल प्रतिनियुक्ति से ही भरे जा सकेंगे.