सुबह से दुकानें बंद रखकर पैदल मार्च में शामिल हुए राजधानी के जैन समाज के व्यापारी, व्यवसायी
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा बालोद जिले के गुंडरदेही में जैन संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने से समूचे छत्तीसगढ़ के जैन समाज के लोगों का गुस्सा आरोपी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही नहीं होने से बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों में विभिन्न जिलों के लोगों ने अपने-अपने जिलों में जहां रैलियां निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तो आज पूरे छत्तीसगढ़ के शहरों-गांवों से बड़ी संख में राजधानी पहुंचकर एकजुटता से पैदल शांति मार्च निकाला। जैन समाज का यह विराट पैदल शांति मार्च महात्मा गांधी रोड (एमजी रोड) से राज्यपाल आवास तक के लिये निकला जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते सकल जैन समाज के लोगों का गुस्सा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से वाजिब है और उनका इस तरह का विरोध प्रदर्शन व कानूनी कार्यवाही की मांग लोकतांत्रिक भी है। रायपुर के सकल जैन समाज के व्यवसायियों ने आज सुबह से ही अपनी-अपनी दुकानें या प्रतिष्ठान बंद रखकर घटना पर विरोध जताया और दोपहर 2 बजे ज्ञापन सौंपने के बाद ही दुकानें खोली।