
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में 13 दिसंबर को व्यापक कांबिंग गश्त एवं सघन जांच अभियान संचालित किया गया। इस अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन, डीएसपी श्रीमती तनु प्रिया ठाकुर, डीएसपी ऑप्स एंब्रोस कुजूर, रक्षित निरीक्षक, प्रभारी साइबर सेल, थाना प्रभारी बसंतपुर, प्रभारी चौकी चिखली सहित थाना कोतवाली, बसंतपुर, चिखली, लालबाग एवं रक्षित केंद्र के लगभग 50 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस बल को पांच अलग-अलग टीमों में विभाजित कर शहर के संवेदनशील एवं चिन्हित क्षेत्रों में कांबिंग गश्त कराई गई। कांबिंग गश्त के दौरान चौकी चिखली क्षेत्र के गौरीनगर, मोतीपुर एवं शकरपुर, थाना बसंतपुर क्षेत्र के गंज चौक, नांदई चौक, बसंतपुर एरिया. थाना कोतवाली क्षेत्र के लखोली, थाना सोमनी में सोमनी के संवेदनशील क्षेत्र आसामाजिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों एवं गुंडा-बदमाशों की सघन चेकिंग की गई। कांबिंग गश्त उपरांत शहर के महावीर चौक में एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों एवं वस्तुओं की गहन जांच की गई, जिससे असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस की अपील
पुलिस द्वारा इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

