अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार….

जशपुर। जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह चोरी की मोटरसाइकलें बरामद की हैं, जिनमें रॉयल एनफील्ड हंटर, टीवीएस अपाचे, पल्सर और सुपर स्प्लेंडर जैसी बाइकें शामिल हैं। पूरे मामले की शुरुआत 28 मार्च को हुई, जब पुरानी टोली निवासी 65 वर्षीय नरेश नंदे की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकल उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। उन्होंने तत्काल सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी और उनकी टीम ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान 3 अप्रैल को अंबेडकर चौक जशपुर में वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकल पर तीन युवक सवार दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोककर कागजात दिखाने को कहा तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। संदेह होने पर जब मोटरसाइकल की चेचिस नंबर जांच की गई, तो वह वही सुपर स्प्लेंडर निकली जो नरेश नंदे के घर से चोरी हुई थी। तीनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होंने न सिर्फ इस वारदात को कबूला बल्कि अन्य बाइक चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं —
1. ताहिर अंसारी, 20 वर्ष, निवासी कमलपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड)
2. सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक, 19 वर्ष, निवासी बरटोली, थाना सिटी कोतवाली, जशपुर

3. दर्शन प्रसाद चौहान, 21 वर्ष, निवासी पंडरी पानी, पतराटोली, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर

पूछताछ में खुलासा
मुख्य आरोपी ताहिर अंसारी ने बताया कि घटना वाले दिन वे तीनों साथी जशपुर में घूम रहे थे और पुरानी टोली में एक घर के सामने चाभी लगी मोटरसाइकल देखकर मौके का फायदा उठाकर उसे लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने उस मोटरसाइकल को झारखंड स्थित अपने गांव में छिपाकर रखा। बाद में जब वे बाइक बेचने के इरादे से जशपुर लौटे, तभी वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने झारसुगड़ा (उड़ीसा) से रॉयल एनफील्ड हंटर व टीवीएस अपाचे और अंबिकापुर के बतौली क्षेत्र से पल्सर मोटरसाइकल सहित कुल छह बाइकें चुराईं थीं। सभी बाइकें बिट्टू नायक के घर के पास एक मकान में छिपाकर रखी गई थीं।
थाना प्रभारी आशीष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन सभी चोरी की बाइकें जब्त कर ली हैं। वाहन स्वामियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही सूचित किया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी के साथ उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक शोभनाथ सिंह, हेमंत कुजूर और विनोद तिर्की की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श् शशि मोहन सिंह ने जशपुर पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि गिरोह से पूछताछ में कुछ और अहम सुराग हाथ लगे हैं जिन पर पुलिस की टीम काम कर रही है। अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!