संस्कारधानी में उमड़ा आज से आस्था का सैलाब

मंदिरों में ज्योति-जवांरों की स्थापना की क्रम जारी

राजनांदगांव। मातृशक्ति की पूजा-आराधना का नौ दिवसीय पर्व वासंती या चैत्र नौरात्रा आज परंपरागत ढंग से मनाया जा रहा है। आज चैत सुदी एकम से यह पर्व पूरे नौ रोज तक यानी 10 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इसी बीच तिथि का तोड़भांज नहीं होने की खबर है। संस्कारधानी राजनांदगांव में सैकड़ों मंदिरों सहित शाक्त घरघरानों में विशेष साज-सज्जा के साथ जोत-जवांरों की स्थापना का सिलसिला जारी है। आज से लाखों लोगों में आस्था का सैलाब उमड़ आया है। कोई सुबह-शाम होम कर रहा है। किसी ने दुर्व्यसनों को छोड़ दिया अथवा निलंबित कर रखा है तो किसी ने तंत्र-मंत्र साधना के साथ व्रतोपवास आरंभ कर दिया हैं कोई पूरी नौरात्रि भर नख शिख नहीं कटवायेगा। कोई रोज सेवा भजन के कार्यों में समय देकर आस्था के गोते लगायेगा। कोई मोबाइल पर देवी मां के चित्र व गाने डाऊनलोड-अपलोड करेगा।
इनके सहित कई मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता
वैसे तो जिले सहित प्रदेश का मुख्य-मुख्य आकर्षण मां बम्लेश्वरी तीर्थ डोंगरगढ़ रहेगा, जहां की व्यवस्था बनाये रखने सिविल और पुलिस प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है। इस शहर सहित जिले की बात करें तो वार्ड क्रमांक एक बाबूटोला स्थित मां महाकाली मंदिर शक्तिधाम में घट स्थापना के साथ रोज रात्रि में अंचल की जस झांकी का आयोजन रखा गया है। मां पाताल भैरवी मंदिर बर्फानी धाम कुरूक्षेत्र, अष्टंगी माता मंदिर बरगा, काली मांई मंदिर पुराना बस स्टैंड, महामाई मंदिर कोतवाली के पीछे, बगदई माता मंदिर जंगलेसर, शहर सहित आसपास के गांवों के शीतला मंदिर, मां भानेश्वरी मंदिर सिंघोला, मां डामेश्वरी मंदिर सोनेसरार, मां चंडी मंदिर लखोली नाका, बूढीमाई मंदिर स्टेशन पारा, गायत्री मंदिर में आज से श्रद्धालुआंे का अच्छा ही तांता लगने की संभावना है। वैसे भवानी पहाड़ी करेला में भी आसपास दूरदराज के श्रद्धालुओं का सैलाब पहले ही दिन से उमड़ने के समाचार हैं। छुरिया देवी मंदिर मोहला, मंशादेवी मंदिर बांधाबाजार, दंतेश्वरी व गायत्री माता मंदिर छुरिया, राज राजेश्वरी मंदिर खैरागढ़, में भी नवरात्र पर्व में विशेष आस्था के केंद्र रहेंगे।

error: Content is protected !!