IPL 2021: Andre Russell और Varun Chakravarthy के आगे RCB हुई पस्त, KKR की धमाकेदार जीत

अबू धाबी: आंद्रे रसेल (Andre Russell) और वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के एकतरफा मुकाबले में आरसीबी को 9 विकेट से हराकर दूसरे फेज की शानदार शुरुआत की.

92 पर ढेर हुई RCB

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से आंद्रे रसेल (9 रन पर 3 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (13 रन पर 3 विकेट) उम्दा गेंदबाजी से आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया. लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

RCB ने टेके घुटने

बैंगलोर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में नहीं दिखी. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया.

KKR की आसान जीत

इसके जवाब में केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट की 82 रन की साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

 

error: Content is protected !!