IPL 2023:टीम के फ्लॉप होने पर इस दिग्गज को अचानक कोच पद से हटाया गया

Head Coach Saked: IPL 2023 टूर्नामेंट के बीच एक बेहद बुरी और चौंकाने वाली खबर सामने आई रही है. दरअसल, टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद एक दिग्गज कोच को अचानक उसके पद से हटा दिया गया है. अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हटा दिया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीम के दक्षिण अफ्रीका में हाल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद यह फैसला किया.

IPL 2023 के बीच आई बेहद बुरी खबर

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह कर्टनी वॉल्श और अन्य सहयोगी स्टाफ की जगह जल्द ही नई नियुक्ति करेगा. टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद सहयोगी स्टाफ के किसी भी सदस्य के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैचों में इंग्लैंड और भारत से हार गया था तथा आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बावजूद अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा था.

टीम के फ्लॉप होने पर इस दिग्गज को अचानक कोच पद से हटाया गया

कर्टनी वॉल्श ने अक्टूबर 2020 में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा,‘क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने महिला टीम के मुख्य कोच कर्टनी वॉल्श के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है और उनके स्थान पर नई नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी,’ कर्टनी वॉल्श ने अपने करियर के दौरान 132 टेस्ट मैचों में 519 और 205 वनडे में 227 विकेट लिए थे.

error: Content is protected !!