IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेपॉक में होना है, इस महामुकाबले को लेकर SRH के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा दावा किया है.
IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 का विजेता कौन होगा? इस लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस अलग-अलग दावा कर रहे हैं. इस सीजन का खिताबी मुकाबला आज यानी 26 मई को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होना है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह पक्की है. इस मैच से पहले SRH के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने श्रेयस अय्यर की टीम को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने खिताब जीतने का दावा किया और इस सीजन टीम की सक्सेस का राज का खुलासा भी किया.
फाइनल से पहले क्या बोले भुवनेश्वर कुमार?
जियो सिनेमा पर बात करते हुए भुवी ने कहा ‘यह एक अलग एहसास है, क्योंकि हम पिछले 3 सीजन से प्लेऑफ में नहीं खेले थे. यह बहुत अच्छा एहसास है. जिस तरह से हम इस सीजन में खेल रहे थे, हमें लग रहा था कि हम फाइनल में पहुंचेंगे, और फिर यह एक मैच का परिदृश्य था.
खिताब जीतने का दावा किया
भुवी ने इस सीजन खिताब जीतने का दावा करते हुए कहा ‘सभी ने जिस तरह से योगदान दिया उससे हर कोई खुश है, यह शानदार टीम वर्क था. आईपीएल खिताब जीतना वाकई खास है और अब जब हम फाइनल में पहुंच गए हैं तो हम निश्चित तौर पर ट्रॉफी जीतेंगे.’
IPL 2024 में भुवी का प्रदर्शन?
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2024 में अच्छे रंग में दिखे. उन्होंने हैदराबाद के लिए 15 मैचों में 11 शिकार किए. वे इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं, उनके आगे कप्तान पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 17 शिकार किए हैं. पहले नंबर पर टी नटराजन हैं, जो अब तक 13 मैचों में 19 शिकार कर चुके हैं.