IPL 2024 : IPL 2024: आज गुजरात टाइटन्स की होगी पंजाब के किंग्स से भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी जरूरी बातें

IPL 2024, GT vs PBKS Playing 11: आईपीएल सीजन 17 का 17वें मुकाबले में आज शाम गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

IPL के मौजूदा सीजन में गुजरात और पंजाब दोनों ही टीमों का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. वहीं, पंजाब किंग्स 3 में से दो मैचों में हारकर दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. ऐसे में आज इस मैच में गुजरात तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी जबकि पंजाब दूसरी जीत के लिए खेलती नजर आएगी. आइए मुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें जानते हैं.

बता दें कि हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. उनकी शुरुआत अभी तक अच्छी रही है. गुजरात की दोनों जीत, उसके घर पर आई हैं, आज भी अहमदाबाद में ही मुकाबला खेला जाना है. गिल और टीम की कोशिश होगी कि एक बार फिर से अपने गढ़ को बचाया जाए. वहीं बात अगर पंजाब किंग्स की करें तो अपने पहले ही मैच में मोहाली में टीम ने दिल्ली को हराया था, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार दो मैचों में हार मिली है. टीम को पहले आरसीबी ने बेंगलुरु में हराया और फिर एलएसजी ने लखनऊ में मात दी. अब टीम अहमदाबाद में जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी.

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स हेड टू हेड

पंजाब और गुजरात की टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करे तो आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों का तीन बार आमना-सामना हुआ है और गुजरात टाइटंस दो मैचों में पंजाब किंग्स पर हावी रही है. पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. घरेलू मैदान पर गुजरात का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इस मुकाबले में भी गिल की सेना पंजाब के सामने मजबूत नजर आ रही है.

जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्‌टी दोनों से बनी हुई पिच हैं. लाल मिट्‌टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों शॉट्स खेलने में आसानी होती हैं. काली मिट्‌टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है. IPL में यहां कई हाई स्कोरिंग मैच हो चुके हैं. ऐसे में संभावना है कि मैच लाल मिट्टी की पिच पर हो. ऐसे में इस बार भी यहां रनों की बारिश हो सकती है.

इस स्टेडियम में अब तक 29 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रन है. GT ने इस मैदान पर कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 4 में शिकस्त झेली है. PBKS ने यहां पर 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 2 में हार झेली है. यहां उच्चतम स्कोर GT (233/3, 2023) और न्यूनतम RR (102, 2014) के नाम दर्ज है. यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी.

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

error: Content is protected !!