IPL 2024, DC vs LSG: आईपीएल सीजन 17 का 64वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) की भिडंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आज का मैच प्लेऑफ के लिहाज से इन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है., क्योंकि अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें जीवंत रखना है तो उन्हें हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की पूरी संभावना है.
बता दें कि अभी सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. दूसरी तरफ कुल तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलिमिनेट हो चुकी हैं. सबसे पहले मुंबई इंडियंस एलिमिनेट हुई थी. इसके बाद पंजाब किंग्स एलिमिनेट होकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई. फिर बारिश ने गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर टूर्नामेंट से एलिमिनेट कर दिया. दिल्ली की बात की जाए तो पॉइंट्स टेबल पर उसके 12 अंक है और मैच सिर्फ एक बचा है अगर टीम जीत भी जात भी है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ऐसे तो बहुत कम है लेकिन टेक्निकली पॉसिबल है. वहीं, लखनऊ की टीम के पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर है और उसके दो मैच शेष है. अगर दोनों मुकाबले में टीम जीत हासिल करती है तो टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
दिल्ली बनाम लखनऊ हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अबतक 4 आईपीएल मुकाबले खेले गए मैं, जिसमें से दिल्ली ने 1 और लखनऊ ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में देखा जाए तो लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. वहीं इस सीजन दोनों टीमें जब आमने-सामने हुई थीं तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. आज के मैच में DC के कप्तान ऋषभ पंत एक मैच का निलंबन झेलने के बाद इस मैच से वापसी करेंगे. ऐसे में उनकी नजर हर हाल में इस मैच को जीतने पर होगी.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की अगर बात की जाए तो ये अमूमन बल्लेबाजों की मददगार होती रही है. स्टेडियम छोटा है, इसलिए चौके और छक्के खूब लगते हैं। अगर इस बार भी ऐसा ही कुछ होता हुआ नजर आए तो कोई बड़ी बात नहीं है. इस साल के आईपीएल में दिल्ली के इस स्टेडियम में जो मैच हुए हैं, उसमें कई बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है. यानी पहली बार दोनों टीमों के पास मौका होगा कि वे 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करें. यहां पर कुछ मदद स्पिनर्स को मिल सकती है. मौजूदा सीजन में होम ग्राउंड पर दिल्ली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम को इस मैदान पर खेले गए 4 मैचों में से तीन मुकाबले में जीत मिली है और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
DC और LSG की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदिन नईब, शाई होप, रासिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
लखनऊ सुपरजाएंट्स
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या.