IPL 2024 CSK vs PBKS: आईपीएल सीजन 17 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से CSK के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई और पंजाब किंग्स के बीच मौजूदा सीजन में पहली बार भिड़ंत देखने को मिली. ऐसे में आज दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.
बता दें कि आज के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें बुलंद हौसले के साथ मैदान उतरेंगी क्योंकि दोनों ने अपने आखिरी मैच में दमदार जीत हासिल की थी. सीएसके ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से करारी शिकस्त दी वहीं पीबीकेएस ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा. पीबीकेएस ने जॉनी बेयरस्टो की सेंचुरी के दम पर 262 रन का ऐतिहासिक टारगेट चेज किया था.
पॉइंट्स टेबल पर दोनों टीमों का हाल
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके ने अब तक 9 मैचों में से पांच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. प्लेऑफ की रेस हर मैच के साथ रोमांचक होती जा रही है. ऐसे में सीएसके उस दिशा में एक और कदम बढ़ाने की फिराक में होगी. पंजाब ने नौ मैचों से महज तीन जीते हैं और तालिका में आठवें स्थान पर है. आज पंजाब के नियमित कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हो सकती है. वह कंधे की चोट के कारण कई मैच मिस कर चुके हैं. उनकी गैर मौजूदगी में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन ने पीबीकेएस की कमान संभाली. धवन ने आखिरी मैच 14 अप्रैल को हैदराबाद के विरुद्ध खेला था. आइए जानते है मैच से जुड़े दूसरे आकड़ों पर एक नजर.
CSK vs PBKS हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कुछ ऐसा है कि दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर 28 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से सीएसके ने 15 मुकाबले जबकि 13 मैच पीबीकेएस ने जीते हैं. पीबीकेएस ने 2023 सहित चेन्नई में तीन गेम जीते हैं, केवल मुंबई इंडियंस (5 जीत) ने चेन्नई में ‘अवे’ टीम के रूप में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है.
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स इस सीजन 9 में से 3 मुकाबले जीत पाई है. टीम के खाते में 6 अंक हैं और अगर टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो फिर बाकी बचे पांचों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद ही टीम के खाते में 16 अंक होंगे. ऐसे में ये मैच ही नहीं, बल्कि बाकी के सभी मैच टीम के लिए अहम हैं.
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच आज शाम 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है. यह वेन्यू को सालों से अपनी धीमी पिच के लिए जाना जाता रहा है. हालांकि, मौजूदा सीजन में, एक मैच को छोड़कर, यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहा है. स्पिनरों को इस मैच में पिच से मदद मिलने की उम्मीद है. पेसर्स को धीमे और वाइड यॉर्कर का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी. वरना बल्लेबाजों का बोल बाला रहने की उम्मीद है. बल्लेबाजों को पावरप्ले के ओवरों में फील्ड का फायदा उठाना होगा.
CSK और PBKS की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवन दुबे, समीर रिजवी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
पंजाब किंग्स
जॉनी बेयरस्टो , प्रभसिमरन सिंह , राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह , आशुतोष शर्मा , हरप्रीत बराड़ , कगिसो रबाडा , अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल.