IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 का पहला मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में विराट कोहली का आक्रामक अंदाज देखने को मिला है. कोहली ने फिल्डिंग के दौरान कुछ ऐसा किया कि अब उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

बता दें कि सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आउट होकर वापस लौटते समय कुछ इशारा करते हुए नजर आए. कोहली का अंदाज अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों को कोहली का इशारा पसंद नहीं आया.
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) March 22, 2024
रचिन रवींद्र जब तक क्रीज पर डटे उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. रचिन रवींद्र ने 246.67 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे. रचिन रवींद्र ने इस दौरान 3 छक्के और इतने ही चौके लगाए. रचिन रवींद्र जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें सैंड-ऑफ दिया. विराट कोहली की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.