IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को स्थगित कर दिया। लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन चुकी है। साथ ही बॉर्डर पर स्थिति ठीक हो गई। इसके बाद आईपीएल में बचे हुए सभी मैचों को 17 मई से कराने का फैसला किया है। दोबारा आईपीएल शुरू होने पर कई देशों के खिलाड़ियों ने भारत आने से इंनकार कर दिया है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के बीच 9 मई 2025 को स्थगित हुए आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई पर नाराजगी जताई। जॉनसन, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं, ने विदेशी खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “जिंदगी अहम है, सैलरी नहीं,” और किसी भी खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वापस आने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए।
भारत लौटने से हिचक रहे है बीसीसीआई खिलाड़ी
जॉनसन का यह बयान बीसीसीआई द्वारा विदेशी क्रिकेट बोर्डों पर अपने खिलाड़ियों को बाकी मैचों के लिए उपलब्ध कराने के लिए कथित दबाव के जवाब में आया। सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू करने की घोषणा की, लेकिन कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जैसे मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड, सुरक्षा चिंताओं के चलते भारत लौटने से हिचक रहे हैं। जॉनसन ने खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति पर जोर देते हुए कहा कि युद्ध जैसे हालात में खेलना उचित नहीं है।