IPL 2025: KKR को सपोर्ट करने कोलकाता पहुंचे शाहरुख, एक्टर की एक झलक पाने एयरपोर्ट पर लगी भीड़ …

आज शाम 7.30 बजे सभी क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो जाएगा. आज IPL 2025 का शानदार आगाज होने वाला है. आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा. अपनी टीम के मुकाबले से पहले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी कोलकाता पहुंच गए हैं. एक्टर के आने की खबर मिलते ही वहां फैंस की भीड़ लग गई. उन्हें देखने के बाद फैंस ने उन्हें घेर लिया और स्टार ने भी अपनी फैंस का अभिवादन किया, फिर वहां से निकल गए.

स्टेडियम में दिखेंगे शाहरुख खान

बता दें कि ईडन गार्डन (Eden Gardens) में आज आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी अटैंड को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी करने वाले हैं. यहां कई बॉलीवुड कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले हैं. इसमें सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का नाम भी शामिल है. इसके अलावा वरुण धवन और दिशा पाटनी भी धूम मचाने के लिए यहां आने वाले हैं.

ये पंजाबी सिंगर करेगा धमाल

ईडन गार्डन (Eden Gardens) में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के अलावा पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) भी अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करेने वाले हैं. इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और केकेआर की को-ओनर जूही चावला (Juhi Chawla) भी स्टेडियम में नजर आ सकती हैं.

यहीं से शुरू और यहीं होगा फाइनल

बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड से हो रही है. यहां आज शाम 7.30 बजे से आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा. आज से लेकर 25 मई तक इस टूर्नामेंट की धूम रहने वाली है. इसके बाद 25 मई को यहीं कोलकाता के ईडन गार्डन में ही फाइनलिस्ट टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!