IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा जोरों पर है। नीलामी से पहले क्रिकेट फैंस कयास लगा रहे हैं कि किस खिलाड़ी को रिलीज और रिेटेन किया जाएगा। टीमें जिस हिसाब से अपने खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी। उस हिसाब ने ऑक्शन के दौरान अपने साथ शामिल करना चाहेंगी।
बड़ी नीलामी होने के कारण इस बार कई खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है। IPL में खेलने का सपना हर क्रिकेटर का है। कुछ ही प्लेयर्स को यह मौका मिलता है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों का ख्वाब पूरा हो सकता है।
सौरभ नेत्रवलकर
अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 विश्व कप में शानदार बॉलिंग की थी। भारत, पाकिस्तान समेत सुपर-आठ में उनका प्रदर्शन जबरदस्त था। वर्ल्ड कप के दौरान उनकी काफी चर्चा हुई थी। मुंबई में जन्मे सौरभ ने फस्ट क्लास डेब्यू 2013-14 में रणजी ट्रॉफी में किया था। वह U19 विश्व कप 2010 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। आईपीएल में लखनऊ और आरसीबी के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
दुनिथ वेल्लालागे
श्रीलंका के खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे अगले आईपीएल सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन बॉलिंग की थी। दुनिथ ने तीन मैचों में 108 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा 7 विकेट लिए थे। इस ऑलराउंडर को हर टीम अपने साथ शामिल करना चाहेगी।
आरोन जोन्स
अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोन्स को आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने टी20 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। आरोन ने कनाडा के खिलाफ 40 बॉल पर 94 रन ठोक दिए थे। उन्होंने दस छक्के और चार चौके लगाए थे।