रायपुर। भाजपा सरकार ने नए खुफिया चीफ आदेश जारी किया है। देर रात जारी आदेश में आईपीएस अमित कुमार को नए खुफिया चीफ की कमान सौंपी गई है। 1998 बैच के आईपीएस अमित एडीजी रैंक के अफसर हैं। अमित कुमार हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं।
मूलतः यूपी के रहने वाले अमित कुमार की अपनी स्कूल की पढ़ाई मोदीनगर से पूरी की। 1997 में उन्होंने बीटेक पूरा किया। 98 में इंजीनियरिंग करने के बाद फर्स्ट अटैंप्ट में ही वे यूपीएससी में आईपीएस के लिए सेलेक्ट हो गए। आईपीएस में उन्हें पहले एमपी कैडर मिला। फिर राज्य बंटवारे में छत्तीसगढ़ आ गए। उनका प्रोबेशन उज्जैन में हुआ। छत्तीसगढ़ में पहली पोस्टिंग उनकी सीएसपी कोतवाली रही। फिर यहीं एडिशनल एसपी बने।