NSG में ग्रुप कंमाडर बनाए गए IPS जितेंद्र शुक्ला, आदेश जारी….

रायपुर. केंद्र सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें एनएसजी का ग्रुप कमांडर बनाया गया है. (Centre Appoint IPS Jitendra As New Group Commander) इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकासशील को आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को यथाशीघ्र कार्यमुक्त करने के लिए पत्र भी भेजा है. (NSG में ग्रुप कंमाडर बनाए गए IPS जितेंद्र शुक्ला)

बता दें कि जीतेंद्र शुक्ला ने सुकमा, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग के एसपी का पद संभाला है. अगले महीने जनवरी में उन्हें सलेक्शन ग्रेड मिल जाएगा. उससे पहले उन्हें सेंट्रल डेपुटेशन पर पोस्टिंग मिल गई. एनएसजी में ग्रुप कमांडर एसपी पद के बराबर माना जाता है.

देखें आदेश

कौन हैं IPS जितेंद्र शुक्ला

छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अफसर जितेंद्र शुक्ला उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले हैं. उनका जन्म 22 सितंबर 1983 को हुआ है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 243 वीं रैंक हांसिल की थी. इलाहाबाद के ही राजकीय इंटर कॉलेज से अपने स्कूली शिक्षा  पूरी करने के बाद जितेंद्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए फिर भूगोल में एमए किया. मास्टर्स पूरा होने पर जितेंद्र शुक्ला यूपीएमसी की तैयारी में शुरू की थी.

6 साल के परिश्रम के बाद हुआ UPSC क्लियर

जितेंद्र के पिता उनके लिए इंजीनियरिंग का करियर चाहते थे. लेकिन 12वीं कक्षा में आर्टस के बाद बीए लेकर पढ़ाई शुरू कर दी थी. जिसके चलते जितेंद्र काफी नाराज थे. पहले अटेम्पट में उनकी प्री भी क्लियर नहीं हुआ था. 2 साल के कड़े परिश्रम के बाद 2009 और 2010 में भी परिक्षा दिया लेकिन सफल नहीं हुए. अब उन्होंने ठान लिया था और 2011 में गैप करने के बाद 2012 की यूपीएससी परीक्षा में 243 रैंक हासिल की. उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में जितेंद्र शुक्ला ने हिंदी साहित्य और भूगोल सब्जेक्ट लिया था. यूपी पीएससी में ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर भी जितेंद्र शुक्ला सलेक्ट हुए.

प्रोफेशनल कैरियर

2 सितंबर 2013 को जितेंद्र शुक्ला ने आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की. बिलासपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर तैनात रहे. बिलासपुर के कोटा थाना प्रभारी वे रहे. इसके बाद अंबिकापुर में सीएसपी रहे. फिर एडिशनल एसपी सुकमा रहे. जितेंद्र शुक्ला सुकमा, महासमुंद,राजनांदगांव, दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर संभाला. नारायणपुर स्थित सोलहवीं बटालियन के कमांडेंट के पद पर भी रहे. कवर्धा बटालियन में भी कमांडेंट रहे. नारायणपुर कमांडेंट रहने के दौरान मलखंभ को काफी प्रमोट किया और इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. जितेन शुक्ला की क्रिकेट के प्रति काफी रुचि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!