iQOO की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 22 दिन तक…

टेक्नोलॉजी डेस्क। iQOO Watch 5 और iQOO TWS Air 3 वायरलेस ईयरबड्स चीन में लॉन्च हो गए हैं। ये नए डिवाइसेज मंगलवार को iQOO Neo 10 Pro+ और iQOO Pad 5 के साथ पेश किए गए। iQOO Watch 5 में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है और ये सिंगल चार्ज पर 22 दिन तक की बैटरी लाइफ देता है। iQOO TWS Air 3 में 12mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं और IP54 रेटिंग के साथ आता है। ये सिंगल चार्ज पर 45 घंटे तक की टोटल बैटरी लाइफ देता है।iQOO Watch 5 और iQOO TWS Air 3 की कीमत

iQOO Watch 5 की कीमत ब्लूटूथ वर्जन के लिए CNY 799 (लगभग 9,400 रुपये) और eSIM वेरिएंट के लिए CNY 999 (लगभग 11,800 रुपये) तक रखी गई है। ये चीन मेंहाओयू ब्लैक, होशिगाकी व्हाइट और पिक्सेल ब्लू शेड्स में उपलब्ध है। iQOO TWS Air 3 ईयरफोन्स की कीमत CNY 99 (लगभग 1,100 रुपये) रखी गई है। ये चीन में बेन टिंग व्हाइट और हिडन येलो शेड्स में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

iQOO Watch 5 के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Watch 5 Blue OS 2.5 पर चलता है और इसमें 1.43-इंच (466×466 पिक्सल) 2.5D AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें कई स्टाइलिश वॉच फेस हैं, जो अलग-अलग मौकों और आउटफिट्स के लिए उपयुक्त हैं। इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) सेंसर है। ये मेंस्ट्रुअल साइकिल, नींद और स्लीप क्वालिटी स्कोर को ट्रैक करता है।iQOO Watch 5 में ब्लूटूथ 5.4, GPS और NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं। इसमें एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर शामिल हैं। स्मार्टवॉच में eSports मोड है, जो गेम का नाम, कैलोरी कंजप्शन, एवरेज हार्ट रेट, एक्सरसाइज टाइम जैसे डेटा को ऑटोमैटिकली रिकॉर्ड करता है। ये AI-बेस्ड रनिंग गाइडलाइन्स और कस्टमाइज्ड रनिंग प्लान देता है।

iQOO Watch 5 में 505mAh की बैटरी है, जो नॉर्मल यूज में 22 दिन तक चलती है। ये 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है। इसका मेजरमेंट 45x45x11.4mm और वजन लगभग 32 ग्राम है।

iQOO TWS Air 3 के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO TWS Air 3 में इन-ईयर डिजाइन और 12mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं। ये DeepX 3.0 स्टीरियो, Monster Sound इफेक्ट्स और स्पैटियल ऑडियो ऑफर करते हैं। ईयरफोन्स में 44ms तक की लो लेटेंसी है। इनमें AI-बेस्ड कॉल नॉइज रिडक्शन फीचर भी है।

कनेक्टिविटी के लिए iQOO TWS Air 3 में ब्लूटूथ 6.0 है, जिसका रेंज 10 मीटर है। ईयरफोन्स AAC, SBC और LC3 कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इनमें IP54 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट बनाती है।

iQOO TWS Air 3 सिंगल चार्ज पर (चार्जिंग केस के साथ) 45 घंटे की टोटल बैटरी लाइफ देते हैं। वहीं, ईयरफोन्स अकेले सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं। हर ईयरफोन का मेजरमेंट 30.01×19.04×17.95mm है, जबकि चार्जिंग बॉक्स का मेजरमेंट 56.8×48.3×24.4 mm है। डिवाइस का टोटल वजन 37 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!