आईआरसीटीसी की स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन और हवाई यात्रा योजना

राजनांदगांव। आईआरसीटीसी के भानुप्रकाश वरिष्ठ पर्यवेक्षक पर्यटन बिलासपुर ने आज बताया कि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिस्ट टेªन का संचालन कर रही है। यह ट्रैन पुरी में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, भुबनेश्वर में लिंगराज मंदिर, धौलगिरि स्तूप, खंडगिरी, कोलकाता में कालीघाट और बिरला मंदिर, गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर और बालाजी मंदिर, गया में विष्णुपद मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर इत्यादि दर्शनीय स्थलों के दर्शन करवाएगी, यह टेªन इतवारी रेलवे स्टेशन (नागपुर) से 23 मार्च को रवाना होगी। यात्रियों की बोर्डिंग सुविधा हेतु राजनांदगांव और दुर्ग रेलवे स्टेशन को भी निर्धारित किया गया है, जिसके लिए पैकेज बुकिंग भी शुरू हो गया है।
प्रेस क्लब राजनांदगांव के भवन में आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में आगे बताया गया कि इस यात्रा पैकेज में यात्रियों को स्लीपर और थर्ड एसी में रेल किराया, स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए धर्मशाला/डॉरमेट्री में फ्रेश होने या रात्रि विश्राम की सुविधा और एसी क्लास के यात्रियों के लिए नॉन एसी बजट होटल में फ्रेश होने या रात्रि विश्राम की सुविधा होगी, यात्रा के दौरान यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जायेगा। नॉन एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण और यात्रा बीमा भी शामिल है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार के नियमों और निर्देशों का पालन करते हुए यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 9 दिन की इस यात्रा के दौरान यात्रियों को स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति मात्र 8505 रूपये और एसी के लिए 14175 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। कैपेसिटी 450 से 600 यात्रियों तक की होगी। पूरी यात्रा में 6 मेजर स्टेशन पडेंगे।
उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु आईआरसीटीसी की 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 8287932242 में संपर्क कर सकते हैं और सुविधाजनक बुकिंग हेतु ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मंे अदिति परिहार टूरिज्म सहायक और मिनिकेतन बारी कैटरिंग सहायक भी उपस्थित थे। उन्होंने संयुक्त तौर से आईआरसीटीसी की हवाई यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। बताया गया कि देश के प्रधानमंत्री की अपील देखो अपना देश के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी), आपको धरती पर स्वर्ग का मतलब कश्मीर ले जायेगा। आईआरसीटीसी आपको कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों को कवर करने वाला यात्रा पैकेज 21 मार्च 2022 को ले जायेगा। इस यात्रा में गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर और पहलगाम की अद्भुत घाटी के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता का अनुभव करें। आईआरसीटीसी द्वारा 6 दिन की इस यात्रा में कन्फर्म फ्लाइट टिकट के साथ, डीलक्स होटल में रहना, ब्रेकफास्ट-डिनर, टूरिस्ट गाड़ी द्वारा घूमने एवं यात्रा बीमा की सुविधा प्रदान की जाएकी। यात्रा पैकेज की अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए इच्छुक यात्री हमारे 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 8287932242/8287932329 या www.irctctourism.com आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, बिलासपुर एरिया ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!