राजनांदगांवः करीब डेढ़ लाख की लोहा चोरी, दो मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। लालबाग थानांतर्गत ग्राम रेवाडीह और चमारराय टोलागांव में लोहा चोरी की घटनाओं मंे लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया था। विवेचना के दौरान दोनों अलग-अलग प्रकरणों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये जाने के समाचार हैं।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृषि फार्म चमाररायटोला में 12 मई को 14 हजार के लोहे के एंगल और 8 हजार के कंटीले तार की चोरी 11 बजे हुई थी। मामले में 26 वर्षीय आरोपी जितेंद्र साहू पिता नानुकचंद साहू और 20 वर्षीय उत्तम मेश्राम वल्द सुंदर लाल मेश्राम साकिनान चमारराय टोलागांव को अपराध संख्या 289/ 22, धारा 379 भादंसं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। इसी तरह अपराध संख्या 290/22 धारा 380 के तहत उसी दिनांक को 11 बजे ही हुई 1.20 लाख के लोहे के एंगल चोरी के दर्ज प्रकरण में विवेचना पर से तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी आसिफ खान पिता यासीम खान 30 साल निवासी मिल चाल, ओमप्रकाश वल्द मन्नूलाल मेती 28 वर्ष साकिन सहदेव नगर चौक और भीनू साहू पिता नेतराम साहू ये तीनों घटना स्थल रेलिस एग्रो कं. रेवाडीह के मजदूर हैं। इन्हें भी न्यायालय पेश किया गया है।

error: Content is protected !!