रायपुर। बेमेतरा जिले की शासकीय प्राथमिक शाला परपोड़ी के प्रधान पाठक त्रिलोचन दिवाकर को परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. त्रिलोचन दिवाकर को शासकीय प्राथमिक शाला बगडुमार में आयोजित कक्षा 5वीं की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था. आज गणित विषय की परीक्षा के दौरान वे बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित रहे. परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी होने के बावजूद उनकी अनुपस्थिति से परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई.
