शरीर पर छिपकली गिरना शुभ या अशुभ? जान लें अहम संकेत, धन-दौलत और सम्‍मान से है सीधा कनेक्‍शन

Lizard Falling On The Body: ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में छिपकली, चींटी आदि छोटे-छोटे जीवों से मिलने वाले अहम संकेतों के बारे में बताया गया है. ये जीव धन, समृद्धि, भाग्‍य, बीमारी, लाभ-हानि आदि से जुड़ी घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. शकुन शास्‍त्र में इन अच्‍छे-बुरे संकेतों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. आज हम शरीर पर छिपकली गिरने के शुभ-अशुभ मतलब जानते हैं.

शरीर पर छिपकली गिरने का मतलब 

घर, दफ्तर या कहीं भी छिपकलियों का दिखना आम बात है. ये दीवारों पर चलती भी नजर आती हैं और जमीन पर भी. अधिकांश लोगों को छिपकली से बेहद डर लगता है. साथ ही छिपकली की स्किन जहरीली होने के कारण इसके शरीर पर गिरने या छू जाने पर तुरंत नहाया जाता है. हालांकि यह छोटा सा जीव भविष्‍य में होने वाली बड़ी घटनाओं का संकेत देता है. यहां तक कि हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में छिपकली का संबंध मां लक्ष्‍मी से जोड़ा गया है और इसलिए छिपकली धन से जुड़े संकेत भी देती है.

शरीर के बाएं हिस्‍से पर छिपकली गिरना – शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर छिपकली किसी व्यक्ति के शरीर के बाईं ओर गिरती है, तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है. यह दर्शाता है कि व्यक्ति जल्द ही किसी प्रतिकूल परिस्थिति या चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकता है. साथ ही उसे बड़ा धन लाभ हो सकता है. ऊंचा पद, मान-सम्‍मान मिल सकता है.

शरीर के दाएं हिस्‍से पर छिपकली गिरना – वहीं छिपकली का शरीर के दाएं हिस्‍से पर गिरना अच्‍छा नहीं माना जाता है. यह धन हानि या किसी तरह के नुकसान का संकेत होता है.

भौंह पर छिपकली गिरना – अगर किसी व्यक्ति की भौंह पर छिपकली गिरती है, तो इसे वित्तीय नुकसान की भविष्यवाणी माना जाता है.

गर्दन पर छिपकली गिरना – गर्दन पर छिपकली का गिरना शुभ होता है. यह मान-सम्मान मिलने और प्रतिष्ठा बढ़ने का संकेत होता है. साथ ही जातक को कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.

नाभि या घुटने के बीच के हिस्‍से पर छिपकली गिरना – अगर छिपकली किसी व्यक्ति के शरीर की नाभि और घुटनों के बीच के हिस्‍से पर गिरती है, तो इसे बहुत शुभ संकेत माना जाता है. यह देवी लक्ष्मी की कृपा होने का इशारा है. ऐसे में जातक को जल्‍द ही खूब धन-समृद्धि मिलने के योग बनते हैं.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. dinikpahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

error: Content is protected !!