‘PM मोदी क्या परमात्मा हैं?’ राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP सांसदों से पूछा ये सवाल

Mallikarjun Kharge Statement: आज अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर फाइनल मुकाबला है यानी दो दिनों तक विपक्ष ने जो तीर छोड़े उन सारे आरोपों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देंगे. विपक्ष ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर केंद्र सरकार पर कई सवाल दागे, लेकिन इतना तो तय है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के हर सवाल पर पीएम मोदी अपने पंच से जबरदस्त प्रहार करेंगे. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर को लेकर अपने-अपने तर्क रखे. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और बीजेपी सांसदों से राज्यसभा में कठिन सवाल पूछ लिए.

खरगे का पीएम मोदी पर निशाना

राज्यसभा में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को आने दीजिए. हम उनके सामने अपने विषय रखेंगे. फिर सत्ता पक्ष के सांसदों के शोर के बीच खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? प्रधानमंत्री परमात्मा हैं क्या? ये सदन है. यहां कोई भगवान नहीं है.

पीएम मोदी विपक्ष को देंगे जवाब

बता दें कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के सारे आरोपों का जवाब देंगे. पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे लोकसभा में बयान देंगे. अविश्वास प्रस्ताव के फाइनल मुकाबले में अब सबकी नजरें पीएम मोदी पर हैं जिस बहस को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण से एक अलग मोड़ दिया अब उसका द एंड पीएम मोदी करेंगे यानी पिक्चर अभी बाकी है.

आज संसद में कौन-कौन बोलेगा?

गौरतलब है कि अब बारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. पीएम मोदी विपक्ष के सारे सवालों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देंगे. लेकिन उससे पहले बीजेपी की तरफ से आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यवर्धन सिंह राठौर, लॉकेट चैटर्जी समेत कई दिग्गज चर्चा में भाग लेंगे. 8 अगस्त से जारी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार और I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने खूब बयानों के तीर छोड़े.

इससे पहले बुधवार को लोकसभा में विपक्ष की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरा. चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के मणिपुर नहीं जाने पर सवाल उठाया. साथ ही ये भी कहा कि मणिपुर को बांट दिया गया है. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी दिल्ली से ही शांति बहाली का काम कर रहे थे.

error: Content is protected !!