ISRO प्रमुख एस सोमनाथ कैंसर से पीड़ित, Aditya-L1 लॉन्च के दिन बीमारी का चला था पता

 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख ने यह जानकारी दी है कि वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जुझ रहे हैं। यह बात उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बताई है। उन्होंने बताया कि आदित्य-एल1 के लॉन्च के समय उन्हें शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह कैंसर से पीड़ित हैं।

उन्होंने बताया कि आदित्य-एल1 मिशन अंतरिक्ष में लॉन्च हो रहा था। मुझे कुछ शारीरिक समस्याएं हुईं। मैं रूटीन चेकअप कराने अस्पताल गया था। उसकी रिपोर्ट आने पर मुझे पता चला कि मुझे पेट का कैंसर हुआ है। मुझे मिशन के दौरान ही परेशानियां हो रही थीं, लेकिन मैं इसको नजरअंदाज कर रहा था।

बीमारी का हो रहा इलाज

उन्होंने बताया कि इस बीमारी के बारे में पता चलने पर इसका इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में कराया। मुझे कीमोथैरेपी दी गई। इस दौरान परिवार ने काफी परेशानियों का सामना किया। अब मैं ठीक हूं। मेरी दवाइयां वो चल रही है।

error: Content is protected !!