नई दिल्ली: इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज यानी शनिवार को एक और बड़ा कारनाम किया और एक साथ 9 सैटेलाइट लॉन्च किए. इसरो ने तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और भूटान के एक उपग्रह समेत आठ लघु उपग्रहों यानी सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी54/ईओएस-06 मिशन के तहत प्रक्षेपित किया. इसरो ने खुद इसकी पुष्टि की है.
इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि पीएसएलवी-सी54 ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह यानी अर्थ ऑबजर्वेशन सैटेलाइट और अन्य आठ उपग्रहों को लक्षित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया. इसरों के मुताबिक, यह प्रक्षेपण शनिवार दोपहर 11 बजकर 56 मिनट पर किया गया. एसएलवी-सी54 के जरिए ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह- भूटानसैट, पिक्सेल का ‘आनंद’, ध्रुव अंतरिक्ष के दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए के चार एस्ट्रोकास्ट- प्रक्षेपित किए गए.
#WATCH तमिलनाडु: आज इसरो श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में PSLV-C54 रॉकेट और 8 अन्य नैनो सेटेलाइट लॉन्च करेगा। pic.twitter.com/clHbCYxY7B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2022