एलपीजी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य, एजेंसियों में हो रहा नि:शुल्क

राजनांदगाँव। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी आयल कम्पनियों द्वारा एलपीजी उपभोक्तओं का ई-केवाईसी किया जा रहा है । इसके लिए गैस कनेक्शनधारी को स्वयं उपस्थित होना है। उनके अंगूठे के बायोमैट्रिक से ई-केवाईसी सम्पन्न होगा । इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कापी लाना अनिवार्य होगा । एलपीजी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र डाकलिया व सचिव रितेश यादव ने उपभोगक्ताओं से अपील की है कि 31 दिसंबर 2023 के पूर्व कराया जाना है, असुविधा से बचने ई-केवाईसी करवायें । शासन की योजना का लाभ उठाये । ५ साल में सुरक्षा होज पाइप  एजेंसी से ही बदलवाना है । एच.पी./इण्डियन/भारत/सभी गैस एजेंसी में ई-केवाईसी नि:शुल्क हो रहा है।

error: Content is protected !!