रायपुर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मंडौस तूफान के कारण छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सुबह से हल्के बादल आ गए। नमी से लगभग सभी जगह रात का तापमान 1-2 डिग्री तक बढ़ गया और ठंड से राहत मिली। लेकिन इसकी वजह से सुबह और शाम को गहरी धुंध नजर आई। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में रात का तापमान सामान्य से अधिक है, जबकि उत्तरी हिस्से में अभी भी ठंड पड़ रही है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर से ठंडी हवा आ रही है। दूसरी तरफ समुद्र से नमीयुक्त हवा भी आ रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है। सबसे कम तापमान कवर्धा में 9.7 डिग्री रहा। रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का असर कम होने के कारण 5 दिसंबर से ठंडी व शुष्क हवा आने लगेगी।इससे प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।