टेक्नोलॉजी डेस्क। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग, कॉलिंग और फाइल-शेयरिंग जैसे कामों के लिए करते होंगे। क्या आपको भी वॉट्सऐप पर किसी स्पेसिफिक मैसेज को खोजने में परेशानी आती है।
अगर हां, तो खुश हो जाइए। वॉट्सऐप पर किसी खास मैसेज को खोजना अब बेहद आसान होने जा रहा है। जी हां, बहुत जल्द वॉट्सऐप मैसेज को तारीख से खोजा जा सकेगा।
चैट हिस्ट्री को नेविगेट करना होगा आसान
दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप पर यूजर्स को उनकी सर्च हिस्ट्री को नेविगेट करने का एक नया और बेहतर ऑप्शन मिलने जा रहा है।
वॉट्सऐप वेब पर मैसेज को अब डेट के साथ सर्च किया जा सकेगा। वॉट्सऐप यूजर कैलेंडर के साथ किसी स्पेसिफिक डेट को पिक कर अपने खास मैसेज को चेक कर सकेगा।
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में कंपनी ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में वॉट्सऐप के नए फीचर को देखा जा सकता है। वॉट्सऐप यूजर को मैसेज सर्च करने के लिए ऐप में एक कैलेंडर बटन दिखाई देगा। यह कैलेंडर बटन कॉन्टैक्ट की चैट में देखा जा सकेगा।
कौन-से यूजर्स कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल
बता दें, वॉट्सऐप के नए फीचर का इस्तेमाल फिलहाल कुछ ही यूजर्स कर सकेंगे। वे यूजर्स जिन्होंने वॉट्सऐप वेब के ऑफिशियल बीटा प्रोग्राम को जॉइन किया है, वे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फीचर के बाद वॉट्सऐप यूजर को किसी खास मैसेज खोजने में अपना ज्यादा समय लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। हालांकि, इस फीचर के लिए जरूरी होगा कि यूजर को किसी खास चैट की तारीख ठीक से याद हो।
वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए यह फीचर आने वाले दिनों में नए अपडेट के साथ पेश होने की उम्मीद की जा सकती है।