
हिमवीरों ने दौड़ के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया
छुईखदान(दैनिक पहुना)। विकासखंड छुई खदान की वनांचल की अति संवेदनशील क्षेत्र में स्थित आईटीबीपी के बगारझोला कैंप में आईटीबीपी की 40 वीं वाहिनी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में हिमवीरों ने ग्रामीणों संग भाग लिया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कमांडेंट तेजभान सिंह के दिशा निर्देश में तथा जी डी राम किंकर के नेतृत्व में फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 के तहत स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें हिमवीरों ने पांच किलोमीटर की दौड़ लगाकर लोगों को जागरुक किया। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत वाहिनी परिसर और वाहिनी कैंप के बाहर साफ-सफाई की गई। कमांडेंट ने बताया कि वाहिनी की ओर से स्पेशल अभियान का संचालन किया जा रहा है।जिसका उद्देश्य स्थानीय जनता को स्वच्छता बनाने रखने और स्वस्थ्य रहने संदेश दिया जा रहा है।















