आईटीबीपी ने छिन्दीजोब में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर 104 ने कराया जांच

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। भारत सरकार की नीति के अनुसार छत्तीसगढ के पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया । इस सन्दर्भ में भारत सरकार की नीति के अनुसार जिले  के पिछड़े ईलाको के अलग -अलग गाँवो में निःशुल्क चिकित्सा शिविर 38 वी वाहिनी द्वारा 15 नवंबर को लगाया गया। ग्राम छिन्दीजोब पंचायत बोरतलाव निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें श्रीपाल सेनानी 38वी वाहिनी भा०ति०सी०पु०बल एवम् डा० अंकित घोष जीडी / एम0ओ0 द्वारा ग्रामवासियो की निःशुल्क चिकित्सा जॉच करने के उपरान्त औषधियां एवं मच्छरदानीयाँ वितरित की गई। इस दौरान  श्रीपाल सेनानी  द्वारा ग्रामीणो से भेट की और केन्द्र सरकार की नीतियों के बारे में ग्रामीणो को जानकारी दी । इस दौरान गॉव सरपंच श्रीमती सरिता मंण्डावी, पंच श्रीमती ममता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री मानकर, पंच श्रीमती अनुसुईया, सहायक शिक्षक  चोवाराम साहू . समाज सेवक रमेश उईके, पंच श्रीमती निर्मला निरीक्षक / जीडी ईमैनुअल मसीह, निरीक्षक / जीडी नीरज कुमार, उप०नि० / जीडी रमेश कुमार हव0 / जीडी (आसूचना) श्रीनिवास सिंह गुर्जर “ब” सी०ओ०बी० बोरतालाव 38वी वाहिनी की देखरेख में कैम्प का आयोजन किया गया । इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में महिला – 64, पुरूष – 19, बच्चे – 21 कुल 104 ग्रामीणों को लाभ पहुचाया गया ।

error: Content is protected !!