ITBPSI And Head Constable Recruitment: अगर आप भी फोर्स में नौकरी करना चाहते है तो ये सुनहरा मौका आपके लिए है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती मिकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया युरु हो चुकी है। जिसकी आखिली तारीख 14 दिसंबर 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
किस पद पर कितनी वैकेंसी?
ITBPने कुल 526 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें सब-इंस्पेक्टर के लिए 92 रिक्तियां होनी हैं। जिसमें से पुरुषों के लिए 78 और महिलाओं के लिए 14 रिक्तियां है। हेड कांस्टेबल के लिए 383 रिक्तियां होनी हैं। जिसमें से पुरुषों के लिए 325 और महिलाओं के लिए 58 रिक्तियां है। वहीं, कॉन्स्टेबल के लिए 51 रिक्तियां होनी है। जिसमें से पुरुषों के लिए 44 और महिलाओं के लिए 7 रिक्तियां है।
उम्मीदवारों की योग्यताएं
ITBPने जिन पदों के लिए भर्ती मिकाली है, उसके लिए उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताएं बोनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
हेड कांस्टेबल: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 में पास होना जरूरी है।
कांस्टेबल: आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से मैट्रिकुलेशन होना जरूरी है।
आयु सीमा
ITBPने जिन पदों के लिए भर्ती मिकाली है, उसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा इस प्रकार होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
क्या है आवेदन फीस?
सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए हैं। इसके अलावा महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
कैसे करें ITBP के लिए आवेदन?
- सबसे पहले ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.inपर जाएं।
- फिर होम पर दिए गए एसआई और कांस्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब अबनी डिटेल्स फिल कर फॉर्म भरें।
- अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें।
क्या है ITBP के लिए चयन प्रक्रिया?
ITBP के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। PET/PST में सफल कैंडिडेट ही लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। इसमे पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।