ITBP ने 248 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुल्क 100 रुपये

सरकारी नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. ITBP ने 248 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 7 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज, 8 जून से शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. कुल 248 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें 135 पद हेड कांस्टेबल (पुरुष) के, 90 हेड कांस्टेबल एलडीसीई के, 23 पद हेड कांस्टेबल (महिला) के शामिल हैं.

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए . साथ ही हेड कांस्टेबल पदों के लिए इंग्लिश एवं हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. विस्तृत शैक्षिक योग्यता भर्ती का नोटिफिकेशन में देखें. इन पदों पर आवेदने के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, एससी, एसचटी वर्ग और महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. बात अगर आयुसीमा की करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल तय की गई है. वहीं, लडीसी पदों के लिए यह 35 वर्ष है. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 25,500 से लेकर 81, 100 रुपये तक का मासिक वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन PET/PST, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, प्रलेखन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर होगा.

error: Content is protected !!