जगदीश विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन में जीता गोल्ड मेडल

राजनांदगांव। नागरकोईल (तमिलनाडु) में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर पुरूष एवं महिला भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) चैंपियनशिप स्पर्धा छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला जय भवानी व्यायाम शाला की वेट लिफ्टर आर्मी कैंप पुणे में अभ्यासरत् व एस.एस.सी.बी. की टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए जगदीश विश्वकर्मा ९६ किग्रा वर्ग समूह में १४९ किग्रा स्नैच व १८६ किग्रा क्लिनजर्क कुल वजन ३३५ किग्रा वजन उठाकर अपने ग्रुप में गोल्ड मेडल पर अपना नाम दर्ज किया । जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष  अमित आजमानी जी ने बताया कि जगदीश विश्वकर्मा शुरू से मेहनती व होनहार खिलाड़ी है वह राज्य, राष्ट्रीय  व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में कई मेडल लाए है  और जिला राज्य व देश का मान बढ़ाया है । वह राज्य सरकार द्वारा खेल अलंकरण शहीद पंकज, शहीद कौशल यादव व शहीद राजीव पाण्डे जैसे अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित हुए है । जगदीश विश्वकर्मा के उपलब्धि  व गोल्ड मेडल लेने पर व उसके उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए जिला भारोत्तोलन संघ व जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी संरक्षक , अजय श्रीवास्तव, डोमन महोबिया, नीलू शर्मा, जीतू मुदलियार, संघ के सचिव अशोक श्रीवास, उपाध्यक्ष चोवाराम सोनकर, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, आकाश सोनी, अंकुश आजमानी, सहसचिव तामेश्वर बंजारे, नाहिद अख्तर, रितेश घरड़े, अभिषेक आजमानी, पे्रम कापसे, जय पटेल, नारायण लोहार, कोषाध्यक्ष बसंत मैगी जय भवानी व्यायाम शाला के सचिव शेख वसिम सहसचिव नीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष विवेक रंजन सोनी, प्रशिक्षक एन.आइ.एस.कोच अज लोहार व्यायाम शाला व संघ के वरिष्ठ सदस्य दाऊद खान, रामा यादव, अजय कुलदीप, नितिन शर्मा, नोमेन्द्र यादव, गणेश साहू, जग्गु ठाकुर, गौकरण सोनकर, मजहर खान, श्रीमती सरला साहू, कु. कोमल गुप्ता आदि सदस्यों ने बधाई दी । यह जानकारी जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी ।

error: Content is protected !!