महावीर जयंती पर 3 दिनी महोत्सव की धूम
राजनांदगांव। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के 3 दिवसीय कार्यक्रम की कड़ी में दूसरे दिन आज शाम करीब 5 बजे जैन बगीचा से जैन समाज की विशाल बाइक रैली निकली है। बड़ी संख्या में युवा स्वस्फूर्त होकर समाज के धर्मध्वज लहराते इस रैली में सम्मिलित हुए हैं। इस संबंध में समाज सेवी मनोज बैद ने बताया कि बाइक रैली जैन बीगचे से निकलकर गांधी नर्सिंग होग व बसंतपुर थाना के सामने से होते हुए सदर बाजार भारत माता चौक पहुंचेगी फिर गंज लाइन में दिगंबर जैन मंदिर के सामने से होते हुए पुराना गंज चौक जायेगी। फिर वहां से लोहार पारा, अग्रसेन भवन के सामने से होते हुए रामाधीन मार्ग फिर तिरंगा चौक पहुंचेगी। वहां पर से फिर भारत माता चौक पहंुचकर कामठी लाइन की तरफ मुड़कर जीई रोड पहुंचेगी। बाइक रैली गुड़ाखू लाइन, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक जीई रोड पहुंचकर जीई रोड में ही गुरूनानक चौक जायेगी। वहां से पुनः शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक फिर दुर्गा चौक, इंदिरा नगर चौक होते हुए जैन बगीचा लौटकर बाइक रैली समाप्त हो जायेगी। इस रैली के दौरान शांति व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था की गई है। ज्ञातव्य है कि कल 14 अप्रैल को जैन समाज के भगवान महावीर स्वामी की तिथि (चैतसुदी तेरस) आधारित जयंती है।