नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अत्यधिक संवेदनशील जिले शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ (Encounter) हो गई. शोपियां के जैनापोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ( Security Forces) की एक संयुक्त टीम ने इस मुठभेड़ को अंजाम देने में लगी है. मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मिली सूचना के मुताबिक शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और सुरक्षा बल आपरेशन में लगे हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से पाक समर्थित आतंकी सक्रिय है. लेकिन राज्य से धारा-370 हटाने के बाद से आतंकी घटनाओं में काफी गिरावट देखी गई थी. लेकिन अब राज्य में फिरसे आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है.
पिछले दिनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद को बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2018 में 417, 2019 में 255, 2020 में 244 और 2021 (30 नवंबर तक) में 203 आतंकवादी घटनाएं हुईं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 96 आम नागरिकों की हत्याएं हुईं. जबकि सुरक्षा बलों ने इस दौरान 366 आतंकवादियों को मार गिराया. राय ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह भी बताया था कि आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद कोई भी कश्मीरी पंडित या हिन्दू घाटी से विस्थापित नहीं हुआ. मालूम हो कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया गया था.