जम्मू कश्मीर: विधानसभा में वक्फ कानून पर बवाल, विधायकों के बीच जमकर हुई हाथापाई…

वक्फ कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज भी जमकर हंगामा हुआ. मंगलवार को भी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस और विपक्षी विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक वक्फ कानून पर चर्चा की मांग पर अड़े हैं. इस बीच PDP (People’s Democratic Party) विधायक वहीद-उर-रहमान पारा वेल में आकर बिल के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की ज़ोरदार मांग करने लगे. पीडीपी विधायक के प्रस्ताव के दौरान NC के विधायक अब्दुल मजीद लार्मी ने उन्हें RSS का एजेंट कह दिया, जिससे NC (National Conference) विधायकों और विपक्षी विधायकों के बीच तीखीं नोकझोक हुई.

इससे पहले सोमवार को वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा देखने को मिला. नेशनल कॉफ्रेंस के विधायकों ने इसे मुस्लिम विरोधी करार दिया. बीजेपी ने इसका विरोध किया, जिससे मामला गरमा गया. दोनों पक्षों में तीखी नोक-झोंक हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अहमद लोन और भाजपा विधायक सतीश शर्मा के बीच धक्का-मुक्की हो गई.

मंगलवार को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. पीडीपी विधायक वहीद-उर-रहमान पारा वेल में आकर बिल के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की ज़ोरदार मांग की. विधायक पारा जैसे ही स्पीकर के पोडियम की तरफ बढ़ने लगे, स्पीकर ने मार्शलों को उन्हें बाहर ले जाने का आदेश दिया. जब उन्हें बाहर निकाला जा रहा था, तब पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे भी बाहर कर दिए गए. इस बीच विधायक लोन ने कहा,’आप नाटक कर रहे हैं. विडंबना है कि NC के विधायक अपनी ही पार्टी के स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके.’

विधानसभा में लगातार दूसरे दिन भी हंगामे और विवाद के कारण प्रश्नकाल की कार्यवाही रोकनी पड़ी. पीडीपी विधायक वाहिद परा को स्पीकर के आदेश पर मार्शलों द्वारा बाहर निकाले जाने के बाद स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई. बाद में, स्पीकर ने सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया ताकि सब कुछ शांत हो जाए. लेकिन इसके बावजूद प्रश्नकाल की कार्यवाही दूसरे दिन भी नहीं हुई. इस घटनाक्रम ने सदन की कार्यवाही को प्रभावित किया.

सदन में आम आदमी पार्टी  के विधायक महाराज मलिक और भाजपा विधायक विक्रम रंधावा द्वारा मुफ्ती पर की गई टिप्पणी के बाद पीडीपी प्रवक्ता मोहित और आप विधायक महाराज मलिक के बीच तीखी बहस हुई. इस बहस ने सदन का माहौल गर्म कर दिया.

विधानसभा के बजट सत्र का 13 दिनों बाद शुरू हुआ दूसरे चरण का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. सुबह प्रश्नकाल के शुरू होते ही सत्तापक्ष के तनवीर सादिक, कांग्रेस, पीडीपी व निर्दलीय विधायकों ने वक्फ कानून पर बहस के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की. इसे स्पीकर एडवोकेट अब्दुल रहीम राथर ने खारिज कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!