CG में गोबर खरीदी में जशपुर अव्वल, जिले में महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर

जशपुर. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की मासिक समीक्षा बैठक में जशपुर जिले का सबसे बेहतर क्रियान्वयन को लेकर शाबाशी मिली है. जशपुर जिला ने 444 गोठानों में शतप्रतिशत गोबर खरीदी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही गोठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उच्च गुणवत्ता वाले 90 प्रतिशत बने खाद को सोसायटी के माध्यम से विक्रय किया जा चुका है.

कलेक्टर रवि मित्तल ने जिले के 100 कमजोर गोठान का चिन्हांकन किया है. इन गोठानों पर विशेष ध्यान देने से वहां भी विभिन्न आजीविका की गतिविधियां दिखने लगी है. जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने बताया कि जशपुर जिले में स्वसहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न आजीविका गतिविधियां से जोड़ा गया है.

error: Content is protected !!