नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होने वाली है. उससे पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी टल गई है. वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. क्रिकबज ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि बुमराह की मैदान पर वापसी में जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी. बुमराह मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे के लिए गुवाहाटी पहुंचे ही नहीं हैं.
बता दें कि 6 दिन पहले ही सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 वनडे की सीरीज के लिए पहले चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम से जोड़ने का फैसला लिया था. तब बुमराह को लेकर जारी बयान में बीसीसीआई ने यह जानकारी दी थी कि बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वो बैक इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में भी नहीं उतरे थे. इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया था और उन्हें फिट घोषित किया गया था. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वॉड से जोड़ने का फैसला लिया गया.
अब यह समझ से परे है कि जब बुमराह पूरी तरह फिट थे, तो फिर क्यों उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हटाने का फैसला लिया गया या वो फिट थे ही नहीं और बीसीसीआई ने जल्दबाजी में उन्हें मैदान पर उतारने का फैसला लिया. हालांकि, हकीकत क्या है, यह किसी को पता नहीं.