राज्यसभा के लिए जेसीसीजे भी उतारेगी अपना उम्मीदवार

रायपुर। जेसीसीजे भी राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगी। जानकारी के मुताबिक पूर्व केबिनेट मंत्री हरिदास भारद्वाज जेसीसीजे से नामांकन करेंगे। पार्टी विधायक डॉ रेणु जोगी,धर्मजीत सिंह और बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने नाम प्रस्तावित किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव होना हैं. कांग्रेस ने इन दो सीटों पर वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और बिहार की पूर्व सांसद रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के इस फैसले का लगातार विरोध हो रहा है. अमित जोगी ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने लिखा, छत्तीसगढ़ की दोनों राज्यसभा सीटों पर बाहरी प्रत्याशियों को थोपना कांग्रेस की ‘जय हो हाईकमान, भाड़ में जाए छत्तीसगढ़ का मान’ की सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा, कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के योग्य नेताओं को मौका न देकर उन्हें नीचा दिखाया और राज्य का अपमान किया. अमित जोगी ने आगे कहा, अपनी कुर्सी बचाने के लिए भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान को दिल्ली में बेच दिया. राज्य की जनता ने कांग्रेस को 71 विधायक इसलिए नहीं दिए थे कि त्तरप्रदेश और बिहार के लोगों को लाकर छत्तीसगढ़ से सांसद बनाया जाए और तलवे चाटें.

error: Content is protected !!