जीवन आधार पब्लिक चैरिटी द्वारा लक्ष्य पब्लिक विद्यालय चिखली में नशा मुक्ति एवं स्वास्थ -पर्यावरण -जल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

राजनांदगाँव। जीवन आधार पब्लिक चैरिटी के द्वारा 16 जून को लक्ष्य पब्लिक विद्यालय चिखली में नशा मुक्ति एवं स्वास्थ -पर्यावरण -जल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विघालय के मुख्याध्यापक द्वारा नशामुक्ति के लिए जागरूकता करते हुये कहा नशा शरीर को हानि पहुंचाते है इसलिए नशा न कर पौष्टिक भोजन एवं व्यायाम करना चाहिए जिससे स्वास्थ ठिक रहता है इसी कडी में चैरिटी के मुख्य मार्गदर्शक ओमप्रकाश सहारे ने स्वास्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा पर्यावरण हमारे उतम स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसलिए पर्यावरण का संरक्षण करते रहना चाहिए पर्यावरण के अंतर्गत आने वाले सभी घटकों का संरक्षण करते रहना चाहिए तथा जल भी उतम स्वास्थ के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है रोज़ प्रातः काल तांबे के लोटे से जल पाशन करने से शरीर उतम रहता है।

error: Content is protected !!