जीवनदान सेवा संस्था ने आयोजित की राजनांदगांव में प्रथम डाक कावड़ यात्रा

राजनांदगांव। आज श्रावण मास के पांचवे सोमवार को जीवनदान सेवा संस्था द्वारा के अगुवाई में डाक बम कावड़ की शुरुआत  की गई।

इस यात्रा का पौराणिक महत्व है जो शिव पुराण में वर्णित हैं,वर्तमान में देवस्थान हरिद्वार एवं बैजनाथधाम में वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। विशेष तथ्य यह है की यह डाक कावड़ एक बार जल धारण करने के बाद अपने लक्ष्य शिव जी के पहुंचते तक रुकती नहीं,जिसे सफल बनाने शिवभक्त पारी बदल बदल के भागते हुए यह यात्रा पूरी करते है।
यात्रा का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री  एवं विश्व हिंदू परिषद के गौरक्षा विभाग प्रमुख राज बहादुर सिंह  द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद सीटी बजा कर की गई। जिसके पश्चात जीवनदान सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र लाल जंघेल प्रदेश महासचिव हरीश भानूशाली, प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण वैष्णव, बजरंग दल के जिला गौ प्रमुख अंशुल कसार, बजरंग दल नगर संयोजक प्रशांत हाथी बेड एवं संस्था के सदस्य विपिन सेंगर जी अमर सिंह राजपूत विवेक अग्रवाल आलोक गट्टानी जी शिवम ओझा ,दिव्यांश साहू ,उज्जवल पंचोली ,विनायक गुप्ता ,यस साहू, सत्यम ओझा, सूरज गुप्ता पंकज गुप्ता आदि शिवभक्तो ने मिलकर मोहारा नदी से जल लेकर शहर भ्रमण कर करीब 9 किलोमीटर दौडते हुऐ रायपुर नाका बागेश्वर महादेव धाम मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर के पूजा अर्चना की एवं जगत कल्याण की मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना की।

इस आयोजन में हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, देव स्थान मां पाताल भैरवी बर्फानी धाम,बागेश्वर महादेव धाम, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक,गौ करुणा सेवा समिति एवम अन्य हिंदू संस्थाओं ने डाक कावड़ यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया एवम शामिल हुए।आगामी सोमवार को पुनः डाक कावड़ यात्रा आयोजित की जाएगी जिसमे ज्यादा से ज्यादा शिवभक्तो को यात्रा में जुड़ने की संस्था ने अपील की है।

error: Content is protected !!