सूने मकान से लाखों के जेवर-नगदी चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

डोंगरगढ़। प्रार्थी शिवेन्द्र भगत निवासी आदर्श नगर वार्ड न0- 20 डोंगरगढ़ ने 7 जुलाई को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 3जुलाई को  बाहर गांव चला गया था 5 जुलाई को  जब सहपरिवार वापस लौटा तो मकान का ताला एवं घर अंदर आलमारी का लाकर टुटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम सहित कुल- 950000/-रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0- 385/2024 धारा- 331, 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर निरीक्षक जितेन्द्र वर्भा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा अपने थाना स्तर पर एक टीम गठित किया एवं सायबर सेल राजनांदगांव का टीम गठित किया गया। उक्त दोनों टीम साथ मिलकर आपस में सांमजस्य मिलाकर अलग-अलग एंगल से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश में जुट गये।

गठित उक्त दोनों टीम के द्वारा 15 दिवस कड़ी मेहनत कर घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एवं आरोपीगण द्वारा चोरी हेतु उपयोग किये वाहन के आधार पर आरोपी अजय कुमार जैन पिता सुरेश कुमार जैन उम्र- 36 साल साकिन बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0 एवं जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता विजय कुमार विश्वकर्मा उम्र- 55 साल साकिन उमंग नगर टिकरापारा रायपुर, जिला रायपुर छ0ग0 को पकड़कर हिकमत अमली से पुछताछ करने पर पता चला कि पूर्व में केन्द्रीय जेल दुर्ग में बंद होने के दौरान आरोपी अजय जैन, सुरेन्द्र राव, जितेन्द्र विश्वकर्मा का दोस्ती हुआ था जेल से रिहा होने के बाद तीनों बड़ी चोरी का योजना बनाकर योजना अनुसार दिनांक- 04.07.2024 को एक सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार क्र0- सीजी 07 एम 0470 किराये में लेकर व राजेश निवासी ग्राम शिकारी महका थाना छुरिया को भी अपने साथ में लेकर डोंगरगढ़ पंहूचे जहां आदर्श नगर के एक सुने मकान में 5जुलाई  के दम्यानी रात्रि में ताला तोड़कर घर अन्दर घुंसकर आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं दीवान पंलग के अन्दर रखे रूपये को चोरी कर भाग गये और चोरी में मिले जेवरात एवं रूपये को आपस में बांट लिये। आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा अपने हिस्से के चोरी के रकम को अपने बैंक खाता में जमा करने से बैंक में शेष रकम 120000/-रू को फ्रिज कराया गया है। आरोपीगण से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 35000/-रू0 सहित लगभग- 305000/-रू0 बरामद कर दोनों आरोपी को गिर0 किया गया है। अजय कुमार जैन की पत्नि दिव्या जैन द्वारा चोरी की सम्पत्ति है जानते हुये अपने पास छिपाकर रखने, इस चोरी के संबंध में पुरी जानकारी रखने व घटना की जानकारी को पुलिस से छिपाने में शामिल होने से उसे आरोपिया को धारा- 317(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया बाद तीनों आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यु0 रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण की आरोपी अजय जैन आदतन चोर है जिसके खिलाफ राजनांदगांव जिला में ही 18 प्रकरण चोरी के दर्ज है। प्रकरण के फरार अन्य दो आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेश बघेल, सउनि मुजीम रहमान कुरैशी, आरक्षक प्रयंश सिंह, गजेन्द्र भारद्वाज, चन्द्रप्रताप सिंह एवं सायबर सेल राजनांदगांव से प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, सउनि सुमन कर्ष, प्र0आर0 बसंतराव, आरक्षक प्रवेश वर्मा, अमित सोनी, अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, योगेश राठौर, मनोज खंुटे, आदित्य सिंह, हेमन्त साहू का विशेष योगदान रहा है।

आरोपीगण:-
01. अजय कुमार जैन पिता सुरेश कुमार जैन उम्र- 36 साल साकिन बसंतपुर वार्ड न0- 38, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
02. जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता विजय कुमार विश्वकर्मा उम्र- 55 साल साकिन उमंग नगर टिकरापारा रायपुर, जिला रायपुर (छ0ग0)
03. दिव्या जैन पति अजय कुमार जैन उम्र- 32 साल साकिन बसंतपुर वार्ड न0- 38, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0 (धारा- 317(5) बीएनएस के तहत)

error: Content is protected !!