रायपुर। बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) के लिए रोजगार (employment) का सुनहरा अवसर है. राजधानी रायपुर में कल 19 जून को को जॉब फेयर (Job Fair) आयोजित किया जा रहा है. इस रोजगार मेला में 283 पदों से अधिक पदों पर भर्ती होगी.
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के जरिये 19 जून को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. यह जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा. इस प्लेसमेंट कैंप का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है.
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से गिन्नी फिलामेंट लिमिटेड मथुरा, मैक्स कारगो सर्विस रायपुर, डीबी कार्प. दैनिक भास्कर रायपुर, विनय टेकएडु प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा भर्ती की जाएगी. कैंप में 8वीं, 12 वीं, स्नातक, आई.टी.आई, फिटर, डिप्लोमा, एम.बी.ए और बी.टेक आदि शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों की भर्ती होगी. विभिन्न संस्थाओं के जरिये भर्ती किए जाने वाले पदों में मशीन ऑपरेटर, अप्रेन्टिसशीप, सेल्स फील्ड, यूनिट अटेंन्डेंन्ट, बिलिंग एक्सीक्यूटिव और ड्राईवर, इत्यादि 283 से अधिक पद शामिल है. विभिन्न अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 8 हजार से 25 हजार प्रतिमाह होगा.