बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) अपनी दमदार एक्टिंग और कमाल की फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वहीं, अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. जिसके कारण वो लाइमलाइट में आ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम (John Abraham) ने मुंबई के पॉश इलाके में 75 करोड़ का बंगला खरीदा है. जॉन 75 करोड़ के बंगले मालिक बन गए हैं.
75 करोड़ के बंगले के मालिक बने जॉन अब्राहम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन अब्राहम (John Abraham) ने मुंबई के खार इलाके के लिंकिंग रोड पर निर्मल भवन नाम का बंगला खरीदा है. जॉन अब्राहम का नया बंगला 7,772 वर्ग फीट में फैला ग्राउंड प्लस टू-स्टोरी है. जॉन अब्राहम ने यह प्रॉपर्टी प्रवीण नाथलाल शाह और फैमिली से 70.8 करोड़ में खऱीदी है. खबर के मुताबिक, जॉन ने 27 दिसंबर को बंगले का रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं बंगले की रजिस्ट्रेशन स्टैंप ड्यूटी में 4.25 करोड़ का खर्च आया है.
पॉश इलाके में रहते हैं कई बिजनेसमैन
रिपोर्ट्स की मानें, तो लिंकिंग रोड के इस इलाके में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं और यहां की प्रॉपर्टी के दाम आसमान को छूते हैं. इस इलाके में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) की भी प्रॉपर्टीज हैं.
हालांकि अब जॉन अब्राहम (John Abraham) लिकिंग रोड के इस बंगले का क्या करने वाले हैं, इसपर कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. बता दें, जॉन अब्राहम उन बॉलीवुड पर्सनैलिटीज में शुमार हैं, जिन्होंने भारी मात्रा में रियल एस्टेट में इनवेस्ट कर रखा है. साल 2009 में, एक्टर ने यूनियन पार्क के पास एक प्लॉट खरीदा था.