अनवर ढेबर की न्यायिक रिमांड बढ़ी….

रायपुर। आबकारी घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी विशेष कोर्ट में पेश हुए।14 दिन तक न्यायिक रिमांड खत्म होने पर पेश किया गया था। कोर्ट ने न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए दुबारा 14 दिन के लिए जेल भेजा दिया है । ईओडब्ल्यू ने आबकारी घोटाले मामले में तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल था वहीं अनवर ढेबर की लगाई जमानत याचिका पर कोर्ट ने 4 मई को सुनवाई की तारीख की तय की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में ED भी नए सिरे से जांच कर रही है। रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा 4 मई तक ED की रिमांड पर है। ED ने लोगों को समन भेजना भी शुरू कर दिया है। EOW की ओर से की गई FIR में 70 लोगों के नाम है। बताया जा रहा है कि, प्रवर्तन निदेशालय की ECIR में भी यही नाम शामिल हैं। ED ने सभी को पूछताछ करने के लिए समन भेजा है।

error: Content is protected !!